ब्रेकिंग न्यूज़

China में किस ताकतवर नेता को मिली देश चलाने की जिम्मेदारी? माओ के बाद है सबसे दमदार!

Xi Jinping President: शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीसरी बार चीन (China) के राष्ट्रपति बन गए हैं. चीन की संसद में वोटिंग के बाद तीसरी बार शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुना गया. शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल संभाल लिया है. बता दें कि चीन की संसद ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 5 साल का उनका तीसरा कार्यकाल देने का समर्थन किया है. जान लें कि इसी के साथ, शी जिनपिंग सीपीसी (CPC) के संस्थापक माओत्से तुंग (Mao Zedong) के बाद 5 साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले पहले चीनी नेता बन गए हैं. इससे पहले अक्टूबर, 2022 में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने कांग्रेस में 69 साल के जिनपिंग को एक बार फिर से पार्टी नेता के रूप में चुना था.

जिनपिंग की पकड़ और हुई मजबूत

चीन की लीडरशिप पर शी जिनपिंग की पकड़ और मजबूत हो गई है. 3 हजार सदस्यों की संसद में शी जिनपिंग को अपार समर्थन मिला. हालांकि, इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि शी जिनपिंग निर्विरोध चुने गए. उनके खिलाफ कोई और प्रत्याशी नहीं था. राष्ट्रपति बनाने के साथ ही जिनपिंग को देश सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चेयरमैन भी बना दिया गया है.

Related posts

राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में श्रीलंकाई सेना

Anjali Tiwari

तैयार हुआ दुनिया का पहला मलेरिया रोधी टीका, इन 3 देशों में लगाने की तैयारी

Swati Prakash

Canada: भारतीय मूल के इस सांसद ने पार्लियामेंट में कन्नड़ में दिया भाषण

Anjali Tiwari

Leave a Comment