West Bengal: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बंगाल में अब राज्यपाल की जगह खुद मुख्यमंत्री चांसलर होंगी.

West Bengal State University: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बंगाल में अब राज्यपाल की जगह खुद मुख्यमंत्री चांसलर होंगी. इसका ऐलान पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु ने किया है.
विधान सभा में पेश किया जाएगा बिल
पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु ने ऐलान किया कि आज हमने फैसला किया है कि सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज में चांसलर के रूप में मुख्यमंत्री होंगे, राज्यपाल नहीं. इस कानून में संशोधन के लिए विधान सभा में बिल पेश किया जाएगा.
राज्यपाल ने बिना पूछे कर दीं थीं नियुक्तियां
गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर आरोप लगा था कि उन्होंने राज्य सरकार की सहमति के बिना कई कुलपतियों की नियुक्ति कर दी.
आपको बता दें इससे पहले राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर गवर्नर होते थे जो कि कुलपतियों की भी नियुक्ति करते थे.