ब्रेकिंग न्यूज़

‘स्क्विड गेम सीजन 2’ एक्शन देख उड़ जायेगे होश नेटफ्लिक्स ने शेयर किया टीजर

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का ऐलान किया. नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर एक टीजर शेयर किया और लिखा, रेड लाइट ग्रीन लाइट, स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है. वहीं दूसरे ट्वीट में नेटफ्लिक्स ने डायरेक्टर ह्वांग डोंग-हुकू का स्पेशल नोट शेयर किया.

पहला सीजन बनाने में लगे 12 साल

इस नोट में ह्वांग डोंग-हुकू ने लिखा, ‘हम नए राउंड के साथ वापस आ रहे हैं.’ पिछले साल, स्क्विड गेम का पहला सीजन लाने में 12 साल लगे थे. लेकिन, इसे नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे पॉपुलर सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिन लगे थे. ‘स्क्विड गेम’ का एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैं दुनियाभर के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए सभी का शुक्रिया.

सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार

ह्वांग डोंग-हुकू ने नोट में आगे लिखा, अब गि-हुन रिटर्न, द फ्रंट मैन रिटर्न, सीजन 2 आ रहा है. द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है. आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा. इस नए राउंड के लिए हमसे जुड़ें.

Related posts

Centre Vs Delhi: दिल्ली के अधिकारियों पर किसका नियंत्रण? SC की संविधान पीठ करेगी सुनवाई

Anjali Tiwari

दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी मुंबई में रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार

Anjali Tiwari

वरमाला के लिए खड़ा था दूल्हा, तभी लड़के ने की एंट्री और दुल्हन के गले में डाल दी माला

Anjali Tiwari

Leave a Comment