ब्रेकिंग न्यूज़

अश्विन से पहले कोरोना की चपेट में आए थे विराट कोहली, और भी खिलाड़ी हो सकते हैं संक्रमित

विराट परिवार संग मालदीव छुट्टी मनाने गए थे। वहां से लौटने के बाद वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोहली ने लंदन में उतरने के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद वो पॉजिटिव पाए गए थे।

Virat Kohli Covid Positive 

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं इससे पहले भारतीय टीम लीसेस्टर काउंटी टीम से एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यह मैच 24 जून से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब इंग्लैंड आए थे तव वे कोरोना की चपेट में आ गए थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं इससे पहले भारतीय टीम लीसेस्टर काउंटी टीम से एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यह मैच 24 जून से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब इंग्लैंड आए थे तव वे कोरोना की चपेट में आ गए थे।

इससे पहले टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे। हालांकि, अब वह ठीक हैं और प्रैक्टिस मैच से पहले उनके लीसेस्टर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

हाल ही में लीसेस्टर पहुंचने के बाद कोहली कुछ फैन्स के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे थे। हालांकि, वह लाइन में अकेले दिखाई दिए थे। उनके साथ बस से निकलते वक्त कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था। यूके में हर दिन 10,000 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट करने के साथ कोरोना महामारी अभी भी बढ़ रही है।

बता दें भारतीय टीम 1-5 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। पिछले साल कोविड-19 के चलते दोनों देशों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच नहीं हो पाया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अगर यह आखिरी मैच ड्रा भी हो जाता है तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार सीरीज 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी।

Related posts

Drugs Case: ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, नहीं मिले कोई सबूत

Anjali Tiwari

Border Gavaskar Trophy : टीम इंडिया के हेड कोच ने चली नई चाल, सिर्फ तीन दिन पहले पिच में करवा दिया बदलाव

Anjali Tiwari

Kapil Sharma ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी

Anjali Tiwari

Leave a Comment