ब्रेकिंग न्यूज़

Viral Dance Video: पाकिस्तान में सड़क के बीच में लड़की को चढ़ी ऐसी मस्ती, पोल के साथ करने लगी ये काम!

Pakistani Girl Dance: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की को बीच सड़क पर मस्ती चढ़ती हुई नजर आती है. लड़की बीच सड़क पर ही पोल के साथ चौंकाने वाला काम करने लगती है.

Pakistani Girl Viral Dance: इंटरनेट पर मजेदार वीडियो की भरमार है. कंटेंट क्रिएटर्स तरह-तरह की वीडियो बनाकर डालते रहते हैं. कुछ लोग अपने आसपास कुछ अलग होता देख उसे शूट कर इंटरनेट पर डाल देते हैं, जो बाद में वायरल भी हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोड पर एक लड़की को अचानक मस्ती चढ़ती है और वो डांस करने लगती है.

सड़क के बीच डांस करती नजर आई लड़की

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ने काले और सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है. वह सड़क के बीच हाथों को ऊपर कर अचानक झूमने लगती है और डांस करने लगती है. वहीं, आसपास से कुछ गाड़ियां और इक्का-दुक्का लोग भी गुजरते हुए नजर आते हैं. इसके बाद के वीडियो में लड़की जो करती है उसे देखकर आप चौंक जाएंगे. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि लड़की पूरी मस्ती में है और वह डांस करते हुए थोड़ा आगे-पीछे जाती है फिर गोल-गोल घूमने लगती है.

अचानक करने लगी पोल डांस 

वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस करते हुए लड़की वहां लगे पोल के पास जाती है और फिर वह पोल को पकड़ कर उसके आसपास डांस करने लगती है. वह कुछ देर वहां डांस करती है, फिर झूमते हुए पास में लगे एक पेड़ के पास चली जाती है. पेड़ के पास एक कार भी खड़ी नजर आ रही है.

इस्लामाबाद का है वीडियो

यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताया गया है, जहां I-8 मरकज पर एक लड़की बीच सड़क पर यह पोल डांस करती नजर आई है. वीडियो को सड़क की दूसरी तरफ से शूट किया गया है. वहीं, वीडियो बनाने वाले शख्स व उसके साथी की भी आवाज इसमें सुनाई दे रही है. वीडियो में शख्स का साथी पुलिस को कॉल करने के लिए कह रहा है. वहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स उस लड़की को ‘अटेंशन सीकर’ बता रहा है, साथ ही उसकी इस हरकत को ‘शर्मनाक’ भी कह रहा है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे Islamabad Updates नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसे अब तक 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘हीट वेव के साइड इफेक्ट्स’. वहीं, एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है

Related posts

आजाद के जाने से कांग्रेस को होगा यह फायदा

Anjali Tiwari

पाकिस्तान के इस 1200 साल पुराने वाल्मिकी मंदिर में फिर से बजेंगे घंटे, होगी पूजा

Swati Prakash

दक्षिणी ईरान में आए 4 अलग-अलग भूकंप, 5 लोगों की मौत कई घायल

Swati Prakash

Leave a Comment