विजय देवरकोंडा लग्जरी लाइफ जीते हैं. हैदराबाद के प्राइम एरिया जुबली हिल्स में उनका बहुत शानदार घर है.
Vijay Deverakonda Net Worth: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने बेहद कम समय में खूब शोहरत हासिल की. अब वो दक्षिण के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता में से एक हैं. बता दें कि वो फिल्मों में अपने पात्रों को बहुत अच्छी तरह से निभाते हैं. फैंस को उनकी डायलॉग डिलीवरी और सीरियस एक्टिंग स्किल्स बहुत ज्यादा पसंद हैं. गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा ने अपने शॉर्ट फिल्म करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.
अर्जुन रेड्डी’ से बने थे रातोंरात स्टार
उन्हें अर्जुन रेड्डी (2017), महानती (2018), गीता गोविंदम (2018), टैक्सीवाला (2018) और डियर कॉमरेड (2019) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी सबसे मशहूर फिल्म अर्जुन रेड्डी है. इस फिल्म में अपनी दमदार परफोमंस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. बता दें कि फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में अपनी एक्टिंग से वो न केवल दक्षिण में बल्कि पूरे देश में रातोंरात स्टार बन गए थे. इसी चलते विजय को बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई ऑफर मिल रहे हैं.
ल्म निर्माता भी हैं. उनकी एक कंपनी है जिसका नाम ‘हिल एंटरटेनमेंट’ है. उन्होंने इस कंपनी में और कई रियल एस्टेट में अपने बहुत सारे पैसे निवेश किए हैं. बता दें कि वो देवकोंडा ‘राउडी वियर’ नाम के एक टेक्सटाइल ब्रांड के मालिक भी हैं.