ब्रेकिंग न्यूज़

बड़ोदरा : बाढ़ और बारिश के कारण सड़क पर मगरमच्छ

पूरे देश में हो रही बारिश लोगो के लिए मुसीबत बन चुकी है | कई राज्य मे अधिक बारिश के कारण बाढ़ आ गयी है | ज्यादा बारिश होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा हैरानी में डालने वाली ये तस्वीर बड़ोदरा से सामने आई है | भारी बर्षा होने के कारण नदी ,नालो ,नेहरो ,नदियों का पानी और उनमे रहने वाले कीड़े – मकोड़े सड़को पर आ गए है | बारिश की समस्या के कारण बड़ोदरा के पूजा गार्डन इलाके में एक मगरमच्छ तैरता हुआ सड़क पर नज़र आया |

सस्क्यू टीम ने अपने टीम के सदस्य के साथ मिलकर मगरमच्छ पकड़ लिया है | बड़ोदरा की नदी में बहुत से मगरमच्छ रहते है | जब हर साल बारिश होती है तो भारी बारिश की समस्या से बाढ़ आती है | तो मगरमच्छो के सड़क पर आने के सम्भावना बड़ जाती है | और  इस बारिश समस्या से लोगो के चेहरे पर डर दिखाई देता है | बारिश की समस्या से लोगो के घर उजड़ जाते है | लोगो का परिवार बिछड़ जाता है | ऊपर से मगरमच्छ सड़को पर आ जाते है |

मगरमच्छ वाली वायरल विडिओ को देख कर हमने सबसे पहले कीवर्ड से ये सर्च किया है | वायरल विडिओ को देखा जा सकता है | बड़ोदरा में भरी वर्षा के कारण सड़को पर पानी आ गया है | और मगरमच्छ सड़को पर आने का मामला सामने आ गया है |और बारिश में बाढ़ आने के कारण 71 लोगो के जान गयी है | मगरमच्छ आसानी से नदोदरा बस्ती में घुस गया है|आनडी आरआए ने इसे पकड़ कर वन विभाग को दे दिया है | विडिओ को आसाम का बताकर वायरल कर दिया गया है |

Related posts

अनुच्छेद 370 के खिलाफ किया था मतदान; कश्मीरी नेता बुखारी ने लगाए आरोप

Anjali Tiwari

यात्रीगण ध्यान दें ये 60 ट्रेनें रद्द: कोहरे की आशंका के चलते उठाए गए कदम, इन ट्रेनों के संचालन में हुआ फेरबदल

Anjali Tiwari

Cute Video: छोटी बच्ची ने स्कूल में पंजाबी गाने पर किया इतना प्यारा डांस, क्यूटनेस सी सारे हदें कर दी पार

Anjali Tiwari

Leave a Comment