एक्ट्रेस-मॉडल उर्फी जावेद को उनके अतरंगी अंदाज के लिए जना जाता हैं। बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद ये सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। हाल में कन्हैयालाल हत्याकांड पर बयान देने को लेकर ये सुर्खियों में हैं। उर्फी ने इसपर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने धर्म के नाम पर कभी ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया है इसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं।

उर्फी को यूजर ने गाली भरे मैसेज लिखे, उन्हें चुड़ैल कहा। यूजर ने लिखा- अपना मुंह बंद कर चुड़ैल, तुझे तो क्या ही पता इस्लाम क्या है। हमारे नबी की शान में कोई गुस्ताखी करे और हम उसे कैसे छोड़ दें।
बता दें कि कन्हैयालाल द्वारा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का कथित रूप से समर्थन किया गया था, जिसके बाद हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि कन्हैयालाल को मारने के बाद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर उन लोगों ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने का बदला ले रहे हैं। हत्या के बाद बवाल होने पर उदयपुर पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे शहर से मोटरसाइकल लेकर भाग रहे थे। दोनों ने हेलमेट लग रखा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर लिया।
तो वह धंधा कर रही है’, लड़कियों पर एक्टर मुकेश खन्ना का विवादित बयान,