यूपी बोर्ड 2022 हाईस्कूल रिजल्ट 18 जून शनिवार दोपहर दो बजे मुख्यालय प्रयागराज में घोषित किया जाएगा। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।
कोरोना काल में मूल्यांकन के लिए विशेष मानदंड
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से करीब दो वर्ष तक पठन तथा पाठन का कार्य प्रभावित होने के बाद इस वर्ष परीक्षा का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए विशेष मानदंड तैयार किए गए थे।
पास होने के लिए 33 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी के साथ यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट जारी करेंगे। यूपी बोर्ड के जारी निर्देश के अनुसार, हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्र-छात्राओं को कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
हाईस्कूल को रिजल्ट ऐसे देखें
– वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए UP Board 10th Result 2022 या UP Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– अब छात्र अपना रोल नंबर सबमिट करें।
– रोल नंबर सबमिट करने के बाद रिजल्ट दिखाई देगा।
– चेक कर प्रिंट आउट ले लें।