जब भी आप अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर जाते हैं तो वो सभी चीजें अपने पास रखते हैं जिससे कि चालान न कटे. चालान से बचने के लिए लोग ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन कार्ड, हेलमेट, गाड़ी के कागजात समेत सभी चीजें रखते हैं. इसके बावजूद भी एक शख्स का इस वजह से चालान काटा गया, क्योंकि उसने अपनी गाड़ी में कम पेट्रोल डलवा रखा था. जी हां, केरल में एक व्यक्ति को हाल ही में एक चालान मिला जिसमें कहा गया कि वह पर्याप्त ईंधन के बिना अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था. केरल ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए ई-चालान की तस्वीर उस व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की, जिसकी पहचान तुलसी श्याम के रूप में की गई है.
तेल कम होने की वजह से काटा गया चालान