ब्रेकिंग न्यूज़

PAN को Aadhaar से लिंक करने का आज आखिरी दिन, कल से देने होंगे 1000 रुपए,

कई सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए PAN और Aadhaar Card जरूरी हो गए हैं। इन दोनों कार्ड का आपस में लिंक होना भी जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आज यानी 30 जून आखिरी तारीख है। ऐसे में अब तक आपने पैन और आधार को लिंक नहीं करवाया है तो फटाफट इस प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि 1 जुलाई से इस काम को करने के लिए दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा। दोगुना जुर्माना इसलिए क्योंकि UIDAI की तरफ से दी गई पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी और इसके बाद इसे 500 रुपए के जुर्माने के साथ 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया गया था।
PAN और Aadhaar कार्ड को आपस में लिंक करने में दोगुना जुर्माने यानी 1000 रुपए की पैनल्टी से बचना चाहते हैं तो आपके पास महज चंद घंटों का वक्त बचा है। हलांकि आसान प्रक्रिया के जरिए आप इस काम को कुछ ही मिनटों में अंजाम दे सकते हैं।
इस आसान प्रक्रिया के जरिए PAN-Aadhaar को लिंक करें

– सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/portal पर जाएं।
– इसके बाद आपको Link Aadhaar का विकल्प चुनना होगा।
– फिर स्टेटस को देखने के लिए आप Click Here पर क्लिक करके PAN के डिटेल्स भरें
– अगर Aadhaar से PAN लिंक दिखे तो आपको पैन और आधार लिंक हैं, लेकिन ऐसा नहीं दिखे तो आपको इसे लिंक करना होगा।
– इसके लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home के वेबसाइट पर जाना होगा।
– यहां Link Aadhaar को सलेक्ट करें

– फिर आपसे आधार डिटेल्स मांगी जाएगी, जिसे आपको खाली जगह पर दर्ज करना है
– इसके लिए आप OPT विकल्प का चयन करें ताकि कोई फ्रॉड ना हो
– अब Registered Mobile Number पर एक OPT आएगा जिसे दर्ज करें
– यहां आपको जुर्माने की रकम जो फिलहाल 500 रुपए है वो भरना होगी।
– ये रकम भरते ही आपका PAN और Aadhaar लिंक हो जाएगा
इस तरह भरें पैनल्टी की रकम
जुर्माने की रकम भरने के लिए https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp Protean पर क्लिक करें।
– यहां Linking Request में CHALLAN NO./ITNS 280 पर जाएं
– आगे टैक्स एप्लीकेबल विकल्प का चयन करें
– यहां आप अपने जुर्माने की राशि का भुगतान करें तो 30 जून तक 500 रुपए और इसके बाद 1 जुलाई से 1000 रुपए है।
– इसके लिए जुर्माने के पेमेंट के तरीके को चुनना होगा।
– यहां पैन नंबर और Assessment Year फील करें.
– फिर कैप्चा दर्ज करें
– Submit ऑप्शन पर क्लिक करते ही पैन और आधार लिंक हो जाएगा।

Related posts

ट्रेन की बर्थ पर बेटे को छोड़ गई मां,

Swati Prakash

यूपी के रेलवे स्टेशन में जैसे ही घुसेंगे अपराधी, चारों तरफ बजने लगेंगे अलार्म

Swati Prakash

2024 के लिए विपक्ष का प्लान ‘आउट’! ये 3 दिग्गज मिलकर रोकेंगे BJP का रथ!

Anjali Tiwari

Leave a Comment