ब्रेकिंग न्यूज़

Balika Vadhu फेम इस एक्ट्रेस पर लगा था ‘बिग ब्याही मां’ का लेबल, बच्चा छुपाने की रही थी चर्चा! नाम जानकर रह जाएंगे दंग

Avika Gor Became Mother without Marriage: ‘बालिका वधू’ लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में से एक रहा है और इसकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी. शो के कई सारे ऐसे कलाकार हैं जिन्हें आज भी लोग उनके सीरियल के किरदारों की वजह से ही याद करते हैं. इस शो की ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं जिनकी अपने रोल और एक्टिंग के लिए तो बहुत तारीफ हुई लेकिन आगे चलकर पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत छीछालेदर भी हुई! इस एक्ट्रेस के ऊपर यह घिनौना इल्जाम लगाया गया था कि वो एक ‘बिन ब्याही मां’ हैं और उन्होंने अपने बच्चे को कहीं छुपा दिया है. अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं कि हम यहां किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो आइए सबकुछ डिटेल में जानते हैं…

Balika Vadhu फेम इस एक्ट्रेस पर लगा था ‘बिग ब्याही मां’ का लेबल

आइए आपको सबसे पहले बताते हैं कि हम यहां ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) सीरियल की इस एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं, जिनको लेकर इतनी घटिया खबरें उड़ी हैं. बता दें कि यहां शो में ‘छोटी आनंदी’ (Balika Vadhu Chhoti Anandi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) की बात हो रही है. अविका को लेकर काफी समय तक ये खबरें उड़ी थीं कि वो शादी के बिना ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और वो एक ‘बिन ब्याही मां’ भी हैं.

Avika Gor को लेकर बच्चा छुपाने की रही थी चर्चा!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अविका गोर ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) शो के अपने को-स्टार मनीष रायसिंघान (Manish Raisinghan) के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में थीं और इसी दौरान वो प्रेग्नेंट भी हो गई थीं. अविक गोर को लेकर यह भी चर्चा है कि उन्होंने मनीष के साथ अपने बच्चे को कहीं छुपा दिया था ताकी मीडिया की नजर में कुछ न आए. बता दें कि 2020 में मनीष ने किसी और से शादी भी कर ली और जब अविका ने खुद इन खबरों का खंडन किया, तब जाकर यह बातें बंद हुई हैं.

Related posts

दिव्या अग्रवाल ने की मंगेतर अपूर्वा की तरफदारी, बोलीं- ‘वरुण से ब्रेकअप के बाद वह मेरे…’

Anjali Tiwari

Alia Aamir समेत इन बॉलीवुड सितारों ने बीच में ही छोड़ी पढ़ाई, लिस्ट में शामिल हैं चौंकाने वाले नाम

Anjali Tiwari

Ayushmann At Kapil Sharma Show: आयुष्मान की हीरोइन को नहीं पता बैंगन का मतलब, कपिल शर्मा ने ऐसे दी क्लास

Anjali Tiwari

Leave a Comment