ब्रेकिंग न्यूज़

31 साल के इस फिल्म डायरेक्टर का हुआ निधन, कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली थी डेब्यू फिल्म

Joesph Manu James Passes Away before Debut Film Release: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस इंडस्ट्री के एक एक्टर और फिल्म डायरेक्टर का निधन हो गया है. हर डायरेक्टर ये सोचता है कि वो जो भी फिल्म बनाए, उसे दुनिया देखे और वो जानना चाहता है कि सबको उसका काम कैसा लगा लेकिन ये डायरेक्टर ऐसा नहीं कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस डायरेक्टर की हम यहां बात कर रहे हैं, उनकी उम्र सिर्फ 31 साल थी और उनकी डेब्यू फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई थी. उनकी ये फिल्म कुछ ही दिनों में थिएटर्स में लगने वाली है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के डायरेक्टर का निधन हो गया. आइए इस डायरेक्टर और उनकी डेब्यू फिल्म के बारे में सबकुछ जानते हैं…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यहां मलयालम फिल्म डायरेक्टर, जोसेफ मनु जेम्स (Joesph Manu James) की बात कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से जोसेफ मनु जेम्स सिर्फ 31 साल के थे और वो हेपटाइटिस (Hepatitis) का ट्रीटमेंट ले रहे थे जब उन्होंने आखिरी सांसें ली. केरल के एर्नाकुलम जिले के अलुवा अस्पताल में, जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को निधन हो गया.

कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली थी डेब्यू फिल्म

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, जोसेफ मनु जेम्स (Joseph Manu James) की पहली मलयालम फिल्म, ‘नैन्सी रानी’ (Nancy Rani) अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन जल्द थिएटर्स में लगने वाली थी. इस फिल्म में आहाना कृष्णा (Ahana Krishna) और अर्जुन अशोकन (Arjun Ashokan) ने लीड रोल निभाया है. जोसेफ के देहांत ने साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है और उनके लिए तमाम स्टार्स श्रद्धांजलि भेज रहे हैं.

Related posts

कौन होगी नयी दयाबेन, हुआ खुलासा

Swati Prakash

Bharti Singh के पति Haarsh Limbachiyaa ने कर दी तलाक की डिमांड, हैरान रह गई कॉमेडियन

Anjali Tiwari

Suniel Shetty: ये बॉलीवुड एक्टर बना 128 सेक्स वर्कर्स का मसीहा, सालों तक दुनिया को नहीं लगने दी अपने इस काम की भनक

Anjali Tiwari

Leave a Comment