ब्रेकिंग न्यूज़

WhatsApp पर नहीं होगी कोई धोखाधड़ी! छिप जाएगा आपका मोबाइल नंबर; जानिए कैसे

WhatsApp पर लगातार स्कैम्स बढ़ते जा रहे हैं. इससे कई लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ गया है या फिर उन्होंने लालच में अपना पैसा गंवा दिया है. अब ऐप एक नए अपडेट पर काम कर रहा है, ताकि यूजर अपने फोन की सुरक्षा कर सकें. ऐप पर अब फोन नंबर की जगह यूजरनेम लिखने की बात कही जा रही है. इस फीचर के आते ही किसी का भी मोबाइल नंबर शो होने के बजाय यूजर नेम दिखाई देगा. WABetaInfo ने बात का खुलासा किया है कि यह सुविधा अभी डेवलमेंट में है और आने में कुछ महीने लग सकते हैं. ऐप के मुताबिक, यूजर नेम की मदद से शुरू की गई बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहेगी.

अभी वॉट्सएप बीटा यूजर्स भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कई सोशल मीडिया ऐप्स में यूजर नेम का इस्तेमाल किया जाता है, जहां से यूजर बिना मोबाइल नंबर बताए यूजर नेम के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. वॉट्सएप मोबाइल नंबर विकल्प के साथ लॉगिन के अलावा समान कार्यक्षमता प्रदान कर सकता है.

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है कि वॉट्सएप पर यूजरनेम फीचर कैसे काम कर सकता है. प्रोफाइल सेक्शन में इसे देखा जा सकता है.

क्या रुक जाएंगे स्पैम कॉल्स
यह अपडेट स्पैक कॉल्स या मैसेज आने के बाद आया है. भारत में यूजर्स इंटरनेशनल नंबर्स से आ रहे मैसेज या कॉल्स से काफी परेशान हैं. मोबाइल नंबर प्रदान करने के बजाय एक यूजर नाम चुनने से सुरक्षा की एक परत जुड़ सकती है.

Related posts

मस्क की चेतावनी के बाद कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा, कई दफ्तरों पर लगे ताले

Anjali Tiwari

Business Tips: बिजनेस में लगाने हैं चार चांद तो अपना लें ये टिप्स, मुनाफा कमाने के मिलेंगे कई मौके

Anjali Tiwari

जल्‍द खुलेंगे 5 नए बैंक! बैंक‍िंग लाइसेंस के 11 में से 6 आवेदन को RBI ने क‍िया खार‍िज

Anjali Tiwari

Leave a Comment