ब्रेकिंग न्यूज़

IPL के साथ ही सट्टेबाजी का ‘शातिर’ खेल शुरू? ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा!

IPL Betting: देश में क्रिकेट (Cricket) का अपना महापर्व शुरू हो चुका है. IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है. अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को IPL में देखने के लिए आप काफी उत्साहित होंगे. ये दुनिया की इकलौती ऐसी क्रिकेट लीग होगी, जिसमें दुनिया के लगभग सारे स्टार खिलाड़ी खेलते हैं. हमारे देश में IPL को लेकर इतना उत्साह है कि अब तक इसके 15 सीजन हो चुके हैं. आप भी 16वें सीजन को देखने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके होंगे. वैसे आपको तो मजा क्रिकेट देखने में आता होगा, लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें खेलने में मजा आता है. वैसे तो IPL मैच प्रोफेशनल क्रिकेटर खेलते हैं. लेकिन एक खेल, मैदान से बाहर भी चलता है, उसे सट्टेबाज खेलते हैं. हम इसी खेल की बात करने वाले हैं. जिस तरह से IPL शुरू होते ही आप टीवी के सामने बैठ जाते हैं, ठीक वैसे ही सट्टेबाज भी टीवी के आगे, दर्जनों मोबाइल फोन लेकर बैठ जाते हैं और क्रिकेट टीम्स की जीत-हार पर सट्टा बाजार लगा लेते हैं.

सट्टेबाजी की दुनिया में सट्टे का पहला उसूल है, ऐसे लोगों को चिन्हित करना, जो लोग जल्दी और गैरकानूनी रास्ते से पैसा कमाना चाहते हों. इसीलिए लोगों जल्दी पैसा कमाने का लालच देने के तरीके खोजे जाते हैं. कुछ साल पहले तक ये सट्टेबाज लोगों को जल्दी पैसा कमाने के तरीके, मैसेज या कॉल के जरिए समझाते थे. लेकिन अब सट्टेबाजी का ये खेल ऑनलाइन हो गया है. वेबसाइट और मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए, ये आपको फंसाते हैं. मोबाइल गेमिंग की दुनिया पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है. इसी वजह से इसका इस्तेमाल सट्टेबाज, क्रिकेट या फुटबाल जैसे खेलों में सट्टेबाजी के लिए कर रहे हैं आज हम सट्टेबाजी के इसी खेल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, क्योंकि आईपीएल शुरू हो चुका है, और ये खेल सट्टेबाजों के लिए भी किसी महापर्व की तरह ही है, जो साल में एक बार आता है और मालामाल कर देता है.

क्या आपने MAHADEV BOOK नाम की मोबाइल एप्लीकेशन का नाम सुना है. ये एक मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन है. मुमकिन है कि आपमें से कई लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन आपमें से वो लोग जो जल्दी पैसा कमाने का लालच रखते हैं, वो इस एप्लीकेशन को यूज करते होंगे. उन्हें इसके बारे में जरूर मालूम होगा. ये मोबाइल एप्लीकेशन पिछले काफी समय से लोगों को सट्टेबाजी की लत लगा रही है. ‘महादेव बुक’ मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन वैसे तो खुद को गेमिंग ऐप बताती है. इसमें वो तरह-तरह के गेम खेलने का विकल्प देती है. लेकिन इसका असली खेल सट्टेबाजी है. IPL के नए सीजन के लिए ये मोबाइल गेमिंग ऐप भी रेडी थी, लेकिन पुलिस उससे पहले ही एक्शन में आ चुकी थी. दरअसल ‘महादेव बुक’ मोबाइल गेमिंग ऐप को लेकर कई राज्यों की पुलिस को अलग-अलग तरह की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि इस मोबाइल गेमिंग ऐप का हेडऑफिस दुबई में है, और ये वहीं से ऑपरेट हो रहा है. पुलिस को पता चला कि इस मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए दूसरी वेबसाइट पर ले जाकर, सट्टा खिलवाया जा रहा था. इस मोबाइल गेमिंग ऐप के नाम पर सट्टेबाजी का खेल कई राज्यों में चल रहा था.

भारत में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाली कंपनियां भारत के बाहर से ऑपरेट की जा रही हैं. ऑनलाइन सट्टे पर किसी भी तरह का सरकारी रेगुलेशन ना होने की वजह से हर साल भारत सरकार को लाखों करोड़ के टैक्स का चूना लग रहा है. ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले ज्यादातर ऐप के कनेक्शन दुबई, नेपाल, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान सहित 11 देशों में है. पुलिस की कार्रवाई के अलावा, ऐसी वेबसाइट और मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन पर शिकंजा कसना होगा, और इसके लिए केंद्रीय स्तर पर कड़े नियम लाने होंगे.

Related posts

IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया आरसीबी के खिलाफ कहां हुई उनकी टीम से चूक

Anjali Tiwari

IND vs SL: ये 5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे सीरीज का रोमांच, इनके प्रदर्शन पर रहेगी सभी की निगाहें

Anjali Tiwari

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पिलाया उसका ही कड़वा ‘जहर’

Anjali Tiwari

Leave a Comment