The Night Manager Release Date and Trailer
साल 2023 में इस साल कई बेहतरीन और सितारों से सजी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन सीरीज से कई बॉलीवुड एक्टर्स ओटीटी स्पेस में डेब्यू भी करने जा रहे हैं।
इन्हीं में से एक है द नाइट मैनेजर, जिससे ऑदित्य रॉय कपूर ओटीटी की पारी शुरू कर रहे हैं। इस सीरीज का इंतजार कर रहे चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। द नाइट मैनेजर की रिलीज डेट की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी। साथ ही ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इस सीरीज में आदित्य के साथ उनके मलंग पार्टनर अनिल कपूर लीड रोल में हैं।
17 फरवरी को स्ट्रीम होगी सीरीज
अनिल कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- एक आर्म्स डीलर, नाइट मैनेजर, प्यार और धोखे का खतरनाक खेल। नाइट मैनेजर का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है। शोभिता धुलिपाला और रवि बहल अहम किरदार में नजर आएंगे। सीरीज 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
द नाइट मैनेजर इसी नाम से आयी ब्रिटिश सीरीज का भारतीय रूपांतरण है, जो खुद इसी नाम के उपन्यास पर बनी थी। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कहानी को किस तरह भारतीय परिप्रेक्ष्य में बदला गया है। आदित्य का किरदार शान सेनगुप्ता एक सीक्रेट एजेंट है, जो होटल में नाइट मैनेजर के पद पर काम करता ह।
आर्म्स डीलर बने अनिल कपूर के किरदार का नाम शैलेंद्र रूंगटा है, जिसके पीछे इंडियन इंटेलीजेंस पड़ी हुई है, लेकिन उसे यकीन है कि उसे पकड़ा नहीं जा सकता। रूंगटा की लंका में सेंध लगाने के लिए तिलोत्तमा शोम नाइट मैनेजर को बुलाती है।
रूंगटा की पत्नी शैली के करीब रहकर उसका भरोसा का काम शान को दिया जाता है। नाइट मैनजर के किरदार में आदित्य हैं, जो अनिल कपूर के किरदार से भिड़ते हुए नजर आएंगे। अनिल खतरनाक आर्म्स डीलर के रोल में हैं।
आदित्य और अनिल इससे पहले मलंग में साथ आये थे। द नाइट मैनेजर, ओटीटी स्पेस में उन वेब सीरीज की लिस्ट को लम्बा करती है, जो विदेशी सीरीज का भारतीय रूपांतरण हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इससे पहले क्रिमिनल जस्टिस, होस्टेजेज, आउट ऑफ लव और आर्या जैसी सीरीज आ चुकी हैं, जो विदेशी भाषाओं की सीरीज पर आधारित हैं।