एसबाईआई और पोस्ट ऑफिस ने चलता फिरता बैंक शुरू किया है। इसके तहत ने केवल धनराशि निकाल-जमा कर सकते हैं। बल्कि बैंक से जुड़े ये काम भी कर सकते हैं।
व्यापारियों के साथ साथ आम लोगों की सुरक्षा, समय की बचत के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने चलता फिरता बैंक शुरू किया है। इसमें मोबाइल एटीएम और कैश डिपाजिट मशीन पांच बाजारों में घूम रही है। यह व्यवस्था कानपुर में शुरू हुई। हालांकि धीरे धीरे इसे सभी शहरों में लागू किया जा रहा है। पहले दिन 70 लोगों ने इस मोबाइल बैंक का इस्तेमाल किया।
एसबीआई के उप महाप्रबंधक नीलेश द्विवेदी ने एसबीआई का ध्वज लहराकर वैन को रवाना किया। नीलेश द्विवेदी ने बताया कि यह वैन भारतीय स्टेट बैंक के व्यवसायी ग्राहकों को ध्यान में रखकर चलाई गई है, जो व्यस्तता के कारण समय से शाखा नही पहुंच पाते और उन्हें जमा एवं निकासी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मोबाइल वैन कानपुर के प्रमुख स्थानों से सुबह 10:30 बजे शाम 7:30 बजे तक मौजूद रहेगी। यह वैन 15 जुलाई तक इसी समय सारिणी के अनुसार अपनी सेवाएं देगी। 15 जुलाई के बाद नई समय सारिणी जारी की जाएगी।
इतनी जमाकर सकते हैं धनराशिइस कैश डिपॉजिट मशीन में खाताधारकों के लिए एक बार में अधिकतम 100 नोटों द्वारा 49900 रुपये तक राशि जमा करने की सुविधा है। चालू खाताधारक चार बार में इस प्रक्रिया द्वारा लगभग दो लाख रुपए तक की राशि जमाकर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस भे दे रहा ये सुविधाये तो सब जानते है कि जहां कोई नहीं पहुंचता, वहां डाकिया पहुंच रहा है। हर व्यक्ति को सुविधा देने के लिए डाकिया चलता फिरता बैंक बनकर लोगों की मदद कर रहा है। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं मिल रहीं।