आगरा कचहरी में पेशी पर आए एक नामी बदमाश को उसके गैंग के साथियों ने छुड़ा लिया। गैंगस्टर को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट में लाया गया था।
जब गैंगस्टर सुनवाई के बाद वापस कैदियों वाली वैन में ले जाया जा रहा था उसी वक्त उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। अचानक हुए ताबड़तोड़ हमले और फायरिंग से पुलिस संभल नहीं पाई। इसका फायदा उठा गैंगस्टर को छुड़ा कर एक एसयूवी कार से बदमाश फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की लेकिन पुलिस की कोई भी गोली बदमाशों को नहीं लगी।