ब्रेकिंग न्यूज़

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर!

देश में हल्की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,070 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले कई दिनों से देशभर में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,070 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 हो गई.

एक्टिव केस एक लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से रिकवरी रेट 98.55 प्रतिशत है.

Related posts

फिल्मफेयर ने वापस लिया कंगना रनौत का अवॉर्ड नॉमिनेशन, एक्ट्रेस ने मैगजीन पर लगाए थे झूठे आरोप

Swati Prakash

SC ने दोनों पक्षों को दी सील कवर में रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति

Anjali Tiwari

चीतों की पहली झलक, जो कल नामीबिया से आ रहे हैं हिन्दुस्तान

Anjali Tiwari

Leave a Comment