ब्रेकिंग न्यूज़

फिल्म हो गई सुपर फ्लॉप तो इन सुपर सितारों ने लौटा दी आधी फीस, बॉलीवुड में कौन करता है ऐसा?

बॉलीवुड में इधर सितारों की एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क रही हैं और वे फीस भी बढ़ाते जा रहे हैं. जबकि फिल्म फ्लॉप होने पर पूरा नुकसान निर्माता और वितरक को उठाना पड़ता है. यह देख सुन कर भी बॉलीवुड सितारों के चेहरे पर शिकन तक नहीं आती और वे अपनी फीस वसूल कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन साउथ में ऐसा नहीं होता. वहां सितारे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. यही वजह है कि बीते अप्रैल में रिलीज हुई मेगा-बजट तमिल फिल्म आचार्य के सितारों चिरंजीवी और राम चरण ने निर्माताओं को अपनी आधी फीस लौटा दी है. यही नहीं फिल्म के डायरेक्टर कोरातला सिवा ने भी अपनी पचास फीसदी फीस निर्माताओं को वापस कर दी है.

बड़ी फ्लॉप साबित हुई आचार्य

इस साल अप्रैल में पिता-पुत्र की जोड़ी चिरंजीवी और राम चरण तेजा की फिल्म आचार्य बहुत धूमधाम से रिलीज हुई थी. सबको उम्मीद थी कि फिल्म खूब चलेगी मगर हुआ उल्टा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा. नतीजा यह कि निर्माताओं के साथ-साथ फिल्म रिलीज करने वाले वितरकों को भी जबर्दस्त घाटा हो गया. रोचक बात यह कि वितरकों का फिल्म पर इतना विश्वास था कि उन्होंने ‘आउटराइट’ समझौते के साथ महंगी दर पर फिल्म खरीदी थी. इसका मतलब यह था कि फिल्म से जो भी मुनाफा होगा, वह उसे निर्माता के साथ शेयर नहीं करेंगे और अगर घाटा भी हुआ तो वह खुद उसे झेलेंगे. लेकिन फिल्म जितनी बड़ी फ्लॉप हुई, उसकी किसी को कल्पना नहीं थी.

डायरेक्टर ने ली जिम्मेदारी और लौटाए पैसे

जब फिल्म का बुरा हाल हुआ तो निर्माता-निर्देशकों के पास वितरक रोते हुए पहुंचे. तब उन्होंने विश्वास दिलाया कि नुकसान की भरपाई करेंगे. पहले निर्देशक कोरातला सिवा ने अपनी आधी फीस निर्माता निरंजर रेड्डी को लौटाई. यह भी खबरें आई कि उन्होंने अपनी कुछ प्रॉपर्टी भी बेचने का मन बनाया ताकि वितरकों का घाटा पूरा कर सकें. जब यह मामला चिरंजीवी और रामचरण तेजा को पता चला तो उन्होंने हस्तक्षेप किया और अपनी 50 फीसदी फीस निर्माता को वापस कर दी, जिससे कि वह वितरकों का घाटा पूरा कर सकें. उल्लेखनीय है कि साउथ में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब बड़े सितारे निर्माताओं-वितरकों को होने वाले घाटे की भरपाई के लिए फीस में कटौती करते हैं या फिर पैसा तक लौटा देते हैं. सुपरस्टार रजनीकांत पर भी निर्माता इसी विश्वास से मोटी रकम लगाते हैं.

Related posts

TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा- मोदी बन सकते हैं PM तो तेजस्वी CM क्यों नहीं; 2024 में गेमचेंजर होंगी ममता

Anjali Tiwari

‘गदर 2’ के लिए गुड न्यूज़, एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की हालत बुरी

varsha sharma

बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगी Devoleena Bhattacharjee? एक्ट्रेस बोलीं- बुरा सपना समझ कर भूल जाओ

varsha sharma

Leave a Comment