Indian Cricket Team: टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने भारत को साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अमह भुमिका निभाई थी. हालांकि ये खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बना था.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
2007 टी20 वर्ल्ड कप का जब भी जिक्र होता है, भारतीय क्रिकेट फैन्स के जहन में जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) का नाम ताजा हो जाता है. जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने ही फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंककर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को ये जानकारी दी है.