Sunil Gavaskar Statement: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की एक हरकत पर बुरी तरह आग-बबूला हुए हैं. रोहित शर्मा पर भड़कते हुए सुनील गावस्कर ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो भारतीय फैंस और कप्तान रोहित शर्मा कभी नहीं भूल पाएंगे. हाल ही में भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित पर बुरी तरह आग-बबूला हुए गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर जो बात कही है, वो बहुत चुभने वाली है. सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने से मना कर दिया था. अब इसी बात को लेकर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों ले लिया है.
ऐसा कमेंट कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर अचानक गुस्सा जाहिर किया है. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘हमें इस तरह का कप्तान नहीं चाहिए जो सिर्फ एक मैच खेले और बाकी मैचों से गायब रहे.’ सुनील गावस्कर के अनुसार इस साल भारत में ही 2023 वर्ल्ड कप खेला जाना है, तो रोहित शर्मा को उससे पहले सभी वनडे मैच खेलने चाहिए. सुनील गावस्कर का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इमरजेंसी के अलावा फैमिली कमिटमेंट के लिए कोई जगह नहीं है. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘एक कप्तान को हर समय और हर मैच के लिए अपनी टीम के साथ उपलब्ध रहना चाहिए. रोहित शर्मा को हर मैच में खेलने की जरूरत है. आपके पास ऐसा कप्तान नहीं हो सकता है जो एक मैच के लिए उपलब्ध रहे और बाकी मुकाबलों के लिए गायब रहे. ये काफी जरूरी चीज है. ये किसी और खिलाड़ी के साथ हो सकता है, लेकिन मुझे पता है कि फैमिली की वजह से वो नहीं खेले थे.’
अपने ही घर में वनडे सीरीज में मिली हार
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब वर्ल्ड कप का सवाल हो तो फिर फैमिली को पीछे छोड़ना पड़ता है. इससे पहले ही आप सारी चीजें खत्म कर लीजिए और जब तक कोई इमरजेंसी ना हो मैच मिस मत कीजिए. जब कोई इमरजेंसी आ जाए तब बात अलग होती है. कप्तानी में निरंतरता की जरूरत काफी ज्यादा होती है.’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी और भारत ने मुंबई में वह मैच जीता था. जब रोहित शर्मा अपने साले की शादी के बाद लौटे तो टीम इंडिया लगातार दो वनडे मैच हार गई. इसी के साथ ही भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.