ब्रेकिंग न्यूज़

46 की उम्र में हुईं आउट ऑफ कंट्रोल तारा सिंह की सकीना

गदर’ (Gadar) फिल्म में तारा सिंह (Tara Singh) की सकीना का रोल निभाने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) दिन पर दिन काफी बोल्ड हो रही हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर 46 साल की सकीना ऐसे-ऐसे वीडियो शूट करके डाल देती हैं कि उन्हें देख फैंस के पसीने छूट जाते हैं. वीडियो में देखिए एक्ट्रेस पर बोल्डनेस का खुमार किस तरह छाया हुआ है.

होटल के कमरे में शूट किया वीडियो

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपने लेटेस्ट वीडियो में व्हाइट कलर की ड्रेस पहन बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. इय वीडियो में एक्ट्रेस रिवीलिंग वनपीस पहन बार-बार पीछे मुड़कर देख रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के  लिए अमीषा ब्लैक गॉगल्स लगाई हैं और सटल मेकअप के साथ बालों को ओपन किया है.

 

ब्रालेस हुईं सकीना

अमीषा पटेल (Sakina) इस वीडियो में सफेद कलर की ड्रेस पहनी है और ब्रालेस हैं. अमीषा की इस ड्रेस का गला ना केवल आगे से डीप है बल्कि बैकसाइड से ये ड्रेस बैकलेस भी है. एक्ट्रेस को बोल्ड लुक उनकी ये ड्रेस दे रही है.

‘गदर 2’ में आएंगी नजर

अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में अमीषा ने ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद अमीषा ने ‘गदर’ फिल्म से तहलका मचाया. इस फिल्म में अमीषा सनी देओल से संग नजर आई थीं. अमीषा ने इस फिल्म में सकीना का जबकि सनी देओल ने तारा सिंह का रोल निभाया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द आ रहा है जिसका नाम ‘गदर 2’ है. इसमें एक बार फिर से अमीषा और सनी की जोड़ी नजर आएगी.

Related posts

Nitu Chandra: ‘मेरी बीवी बन जाओ, हर महीने दूंगा 25 लाख रुपये’ नीतू चंद्रा ने रोते-रोते सुनाई आपबीती

Anjali Tiwari

Bollywood Celebs: Alia Bhatt से लेकर Kareena Kapoor तक, इन सेलेब्स ने बेबी डिलीवरी के लिए चुना सी-सेक्शन

Anjali Tiwari

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ से रामायण के इस्लामीकरण के आरोप पर ओम राउत को लीगल नोटिस, कहा- 7 दिन में माफी मांगो

Anjali Tiwari

Leave a Comment