Suriya Helps Fan Family: सुपस्टार सूर्या (Suriya) अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहते हैं. अब उन्होंने अपने एक फैन की मौत के बाद उनकी फैमिली की मदद के लिए ऐसा ऐलान किया है, जिससे हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है.
Suriya Helps Fan Family: सुपस्टार सूर्या (Suriya) की देशभर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहते हैं. हाल ही में जब सूर्यां को पता चला कि उनके एक फैन की मौत हो गई है, तो वह खुद को रोक नहीं पाए और उनके घर पहुंच गए. इतना ही नहीं सूर्या ने अब फैन के परिवार की हर तरह से मदद करने का फैसला किया है.