सीबीएसई के बारहवीं का परिणाम जारी नहीं होने तथा जुलाई के शुरुआत में नेटबंदी के चलते विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाए।
कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सरकारी-निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी 16 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। सीबीएसई के बारहवीं के नतीजे जारी नहीं होने तथा कई विद्यार्थियों के फॉर्म नहीं भरने के कारण यह फैसला लिया गया है।
कॉलेजों में कला, वाणिज्य, विज्ञान और अन्य संकायों में प्रवेश के लिए 27 जून से ऑनलाइन फाॅर्म भरने शुरू हुए थे। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक तय की थी। सीबीएसई के बारहवीं का परिणाम जारी नहीं होने तथा जुलाई के शुरुआत में नेटबंदी के चलते विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाए। इसीलिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय को दाखिलों की अंतिम तिथि बढ़ाई है।