ब्रेकिंग न्यूज़

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के संकेतों से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 1100 अंक ग‍िरा

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे खराब संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार फ‍िर टूट गया. घरेलू बाजार में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 1100 से ज्‍यादा अंक की ग‍िरावट के साथ 53,070.30 के स्‍तर पर खुला. वहीं न‍िफ्टी भी 15,917.40 पर खुला.

Stock Market Updates: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे खराब संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार फ‍िर टूट गया. घरेलू बाजार में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 1100 से ज्‍यादा अंक की ग‍िरावट के साथ 53,070.30 के स्‍तर पर खुला. वहीं न‍िफ्टी भी 15,917.40 पर खुला.

ट्रेडिंग सेशन में ब‍िकवाली का दौर

शुरुआती कारोबार में आईटीसी (ITC) के शेयर को छोड़कर सभी लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में ब‍िकवाली का दौर चल रहा है। सुबह के समय 370 शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा 1629 शेयर में बिकवाली का दौर है और 73 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स

मेटल, आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो और बैंक सभी शेयर सुबह से ही दबाव में नजर आ रहे हैं. निफ्टी के टॉप लूजर्स में ह‍िंडाल्‍को (Hindalco), टेक मह‍िंद्रा (Tech Mahindra), व‍िप्रो (Wipro), बजाज फ‍िनसर्व (Bajaj Finserv) और इंफोस‍िस (Infosys) है. वहीं टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स और आईटीसी का शेयर है.

अमेरिकी बाजारों में जबरदस्‍त गिरावट

दूसरी तरफ दो दिन की तेजी के बाद अमेरिकी बाजारों में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजार में यह दो साल की सबसे बड़ी गिरावट है. डाओ जोन्स 1165 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में भी बिकवाली का दौर रहा यह यह 4.7% टूटकर बंद हुआ.

इससे पहले बुधवार सुबह तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में शाम होते-होते ग‍िरावट देखने को म‍िली. बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 109.94 अंक ग‍िरकर 54,208.53 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 2.85 अंक टूटकर 16,256.45 पर बंद हुआ.

Related posts

कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, बेटा अब्दुल दो दिन पहले हुआ था अरेस्ट…फंडिंग का है मामला

Anjali Tiwari

अमित शाह ने ललन सिंह को कहा ‘नए-नए अध्यक्ष’

Anjali Tiwari

जैकलीन की फैशन डिजाइनर लिपाक्षी से ईओडब्लयू ने की पूछताछ,

Anjali Tiwari

Leave a Comment