ब्रेकिंग न्यूज़

Stock Market Closing:शेयर बाजार में कोहराम, 52 हफ्ते के निचले स्तरों पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market Closing On 16th June 2022:  गुरुवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ है.  खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर में सुबह की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते बाजार लाल निशान में जाकर बंद हुआ है. आज  का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स करीब 1045 तो निफ्टी 331 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

बाजार का हाल 

गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1046 अंकों की गिरावट के साथ 51,495 अंकों पर  तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 331 अंकों की गिरावट के साथ 15,360 अंकों पर क्लोज हुआ है.

सेक्टर का हाल 

शेयर बाजार में आज ऑटो, एनर्जी ऑयल एंड गैस सेक्टर बैंकिंग, आईटी, मेटल्स सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट देखी गई है.  निफ्टी के 50 शेयरों में 3 शेयर हरे निशान में तो 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 1 हरे निशान में तो 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए .

 

Related posts

Nupur Sharma: जानिए कौन हैं BJP से निलंबित नूपुर शर्मा? जिनको पुलिस ने दी सुरक्षा

Anjali Tiwari

महाबली INS विक्रांत; ब्रह्मोस भी हो सकेगी तैनात

Anjali Tiwari

शत्रु संपत्ति के कब्जों पर बुलडोजर चलेगा , योगी सरकार ने जारी किये आदेश

Swati Prakash

Leave a Comment