ब्रेकिंग न्यूज़

SRH vs RCB: तो इस बड़ी वजह के चलते जीत के ट्रैक पर दौड़ रही है SRH, कोच मूडी ने किया खुलासा

अपने शुरूआती मैचों में पराजय झेलने के बाद लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता का श्रेय मुख्य कोच टॉम मूडी ने खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर स्पष्टता को दिया।

मुंबई। अपने शुरूआती मैचों में पराजय झेलने के बाद लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता का श्रेय मुख्य कोच टॉम मूडी ने खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर स्पष्टता को दिया। सनराइजर्स ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से हराया और अब अंकतालिका में वह दूसरे स्थान पर है ।

मूडी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम अपने अभ्यास को लेकर काफी स्पष्ट हैं कि कहां खेलना है और सामने कौन सी टीम है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हम यह सुनिश्चित करते हैं कि खिलाड़ी अपनी भूमिका को समझें और जरूरत पड़ने पर उसे निभाये ।’’

सनराइजर्स के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने आरसीबी के खिलाफ 25 रन देकर तीन विकेट लिये जिनका साथ उमरान मलिक और टी नटराजन ने बखूबी दिया । मूडी ने कहा,‘‘ हमें पता था कि गेंद स्विंग लेगी और भुवनेश्वर कुमार तथा मार्को ने इसका बखूबी फायदा उठाया । शुरूआती ओवरों में इससे काफी मदद मिली ।’’

बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेनसन ने दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और अनुज रावत के विकेट लिये और मूडी का मानना है कि वह छह गेंदें ही निर्णायक साबित हुई । उन्होंने कहा ,‘‘यह शानदार ओवर था और शीर्ष तीन विकेट लेने के बाद मैच हमारे कब्जे में आ गया । वहां से हमने दबाव बना दिया।’’

Related posts

लिस्टर में जब हिंदू शख्स को बचाने के लिए अपने समुदाय के सामने खड़ा हो गया मुस्लिम! दिल जीत लेगी ब्रिटेन की यह कहानी

Anjali Tiwari

‘असली अपराधियों के नाम छिपा रही सरकार’

Anjali Tiwari

Leave a Comment