अमरीका के टेक्सास प्रांत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां सैन एंटोनियों शहर में बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक के अंदर मौजूद 46 लोगों की इस हादसे में मौत की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग अवैध रूप से देश में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
KSAT के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस एक बड़े ट्रक के चारों ओर दिख रही हैं। ये अवैध रूप से अमरीका में घुसने का मामला माना जा रहा है, क्योंकि जहां ये ट्रक मिला है वह अमरीका और मैक्सिको बॉर्डर 250 किमी है।
वहीं पुलिस ने कुछ घायलों के अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जा रही जांच
कई लोगों को हिरासत में लिया गया
वहीं सैन एंटोनियो दमकल विभाग के मुताबिक जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें हीट स्ट्रोक की शिकायत है। ऐसा माना जा रहा है कि बंद ट्रक के भीतर बैठे रहने की वजह से इनकी तबीयत बिगड़ गई और कई लोगों की जान चली गई। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।