ब्रेकिंग न्यूज़

Shamita Shetty and Raqesh Bapat Break Up: आखिरकार टूट गई बिग बॉस के घर में बनी ये जोड़ी! अलग हुए शमिता और राकेश

Shamita Shetty and Raqesh Bapat Seperated: काफी समय से शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेक अप की खबरें आ रही हैं लेकिन हर बार साथ आकर ये कपल हर खबर को झूठ साबित कर देता है. अब फिर से खबर है कि इन्होंने फाइनली अलग होने का फैसला ले लिया है.

Shamita Shetty and Raqesh Bapat News: शमिता शेट्टी और राकेश बापट के अलग होने की खबर यूं तो कई बार आ चुकी हैं लेकिन इस बार करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दोनों ने फाइनली ब्रेकअप कर लिया है. फिल्मफेयर के हवाले से खबर है कि दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं.

आपसी सहमति से अलग हुए दोनों

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनो ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है. दोनों एक दूसरे की काफी रिस्पेक्ट करते हैं लिहाजा दोनो ने ब्रेकअप के बाद एक दूसरे से नाता ना तोड़ते हुए दोस्त बने रहने का तय कर लिया है और अब वो दोंनो दोस्ती के रिश्ते के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि अब तक ना ही शमिता ने और ना ही राकेश ने इसे लेकर ऑफिशियली कुछ कहा है.

Related posts

बर्फ खिसकने से भारतीय समेत कई पर्वतारोही घायल, 1 की मौत,

Anjali Tiwari

पायलट को बधाई देने 21 मंत्री-विधायक पहुंचे:इनमें मलिंगा सहित 7 गहलोत समर्थक;

Anjali Tiwari

Bold Video: छोटी ड्रेस में लंबे कदम रखना हसीना को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि पकड़ लेंगी सिर!

Anjali Tiwari

Leave a Comment