‘वाका वाका ‘गर्ल और पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) की मुश्किलों में फंसती हुई नजर रही हैं। सिंगर को टैक्स की धोखाधड़ी के आरोप में स्पेन में 8 साल की जेल हो सकती है। सिंगर पर तकरीबन 117 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। स्पैनिश प्रॉसीक्यूटर ने शुक्रवार को म्यूजिक सुपरस्टार शकीरा के लिए आठ साल की जेल की मांग की है। बीते दिनों सिंगर ने कर चोरी के आरोपों पर एक याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद ये मांग की जा रही है।
वहीं, इस पर शकीरा के वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश पैसा अंतरराष्ट्रीय दौरों से कमाया। इसके बाद 2015 में ही वह पूर्णकालिक रूप से स्पेन चली गईं और सभी कर दायित्वों को पूरा किया। उनका कहना है कि सिंगर ने स्पेनिश कर अधिकारियों को 17.2 मिलियन यूरो का भुगतान किया है।
ये पहली बार नहीं है जब शकीरा किसी मुसीबत में फंसी हों, इससे पहले उनकी नाम पनामा पेपर्स लीक में भी आया था। पानामा पेपर्स ने दुनिया भर के उन लोगों खुलासा किया था, जिन्होंने लॉ कंपनी ‘मोसाक फोन्सेका’ की मदद से टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में अपनी संपत्तियां बनाई थीं।