Russia Ukraine War: रूस को झुकाने के लिए पश्चिमी देश उस पर लगातार कई तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं. अब रूस ने भी उन देशों पर पलटवार कर बड़ा एक्शन लिया है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही खूनी जंग को 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. इसके बावजूद कोई भी पक्ष अपनी खुली जीत का दावा करने की स्थिति में नहीं है. इसी बीच पश्चिमी देश लगातार रूस पर नए-नए प्रतिबंध लगाते जा रहे हैं.अब रूस ने भी पश्चिमी देशों पर बड़ा पलटवार किया है.
जर्मनी और डेनमार्क को गैस की सप्लाई रोकी
रूस ने जर्मनी और डेनमार्क को की जा रही गैस सप्लाई बंद कर दी है. रूस की गैस कंपनी Gazprom ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए वह डेनमार्क की एनर्जी कंपनी Orsted की गैस की सप्लाई रोक रही है. साथ ही जर्मनी की Shell Energy कंपनी को भी गैस की डिलीवरी बंद कर रही है. रूसी कंपनी ने कहा कि जब तक इन देशों के साथ पेमेंट का विवाद सुलझ नहीं जाता, तब तक गैस सप्लाई शुरू नहीं हो सकेगी.