ब्रेकिंग न्यूज़

Oscars 2023 से पहले फिर हुआ RRR का नाम! Alia Bhatt समेत इस सुपरस्टार को मिला हॉलीवुड ‘स्पॉटलाइट अवॉर्ड’

RRR New Award in Hollywood: ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) से पहले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआआर (RRR) की झोली में बैक-टू-बैक बड़े अवार्ड्स मिल रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब और अब हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने साल 2023 के इवेंट में RRR को एक साथ पांच अवार्ड्स दिए हैं. जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ‘सीता’ और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को भीम के किरदार के लिए स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस साल के अवार्ड्स की जानकारी शेयर की है.

RRR को अब ऑस्कर का है इंतजार! 

एसएस राजामौली (SS Rajamouli Movies) की फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पहाड़ बनाया और अब फिल्म खूब अवार्ड्स इकठ्ठे करने में लगी हुई है.लेकिन आरआरआर (RRR Movie) के मेकर्स, एक्टर्स और पूरी टीम के साथ-साथ इंडियन फिल्मी फैंस को ऑस्कर 2023 (OScars 2023 Indian Movie) घर लाने का इंतजार है. बता दें, आरआरआर मूवी (RRR Movie Songs) का ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर 2023 में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. ऑस्कर के रिजल्ट की अनाउंसमेंट 12 मार्च को होनी है.

RRR को नाटू-नाटू ने दिलाए ये खिताब…

एसएस राजामौली (SS Rajamouli RRR) की फिल्म आरआरआर को पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरीा में अवार्ड मिला था. ‘नाटू-नाटू’ ने दिग्गज सिंगर्स के गानों को पछाड़ से अवार्ड अपने नाम किया था. बता दें, तेलुगु सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ संगीतकार एम.एम. कीरावानी का है और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिंगुंज ने गाया है.

Related posts

3 Idiots के ‘चतुर’ का अब बदल गया है पूरा लुक, ओमी वैद्य को PHOTO में पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- हे चमत्कारी पुरुष !

Anjali Tiwari

Sushant Singh Rajput केस में नए दावे के बाद फिर एक्शन में CBI, अब उठाएगी ये बड़ा कदम

Anjali Tiwari

देसी छोरी सपमना चौधरी का रॉकिंग स्वैग,

Anjali Tiwari

Leave a Comment