Raksha Bandhan Movie Trailer.
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर से साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी भाई और बहन के अनमोल रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
रक्षा बंधन के ट्रेलर (Raksha Bandhan Trailer) में दिखाया है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी बहन की शादी और दहेज के लिए पैसे जोड़ रहे हैं। इसके लिए अपनी दुकान भी गिरवी रख देते हैं। बहन की शादी करने के लिए उन्होंने खुद भी शादी नहीं की। अक्षय कुमार की ये फिल्म एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है। इसमें भाई-बहन के रिश्ते, बेशुमार प्यार और रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया गया है। फिल्म में सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत अक्षय कुमार की बहन के किरदार में नजर आने वाली है। रक्षा बंधन फिल्म को आनंद.एल.राय ने डायरेक्ट किया है।