देश के मशहूर हास्य कलाकार एवं अभिनेता राजू श्रीवास्तव
देश के मशहूर हास्य कलाकार एवं अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। वह बीते आठ दिन से दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। उनके फैंस की चिंता दूर करने के लिए प्रत्येक दिन एम्स प्रशासन उनका हेल्थ अपडेट जारी करता है। वहीं उनके फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं
कृपया राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना करें’
परिजनों ने संकट मोचन मंदिर में की कामना
कानपुर में राजू के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन का आयोजन
2005 में लाफ्टर चैलेंज ने दी पहचान
मिमक्री सुनने के लिए लगती थी भीड़
राजू की हालत में नहीं हो रहा कोई सुधार
न्यूरो फिजिशियन डॉ. आंचल श्रीवास्तव की देखरेख में चल रहा राजू का इलाज
सिर की नस दबने के कारण नहीं हो पा रहा तेजी से सुधार
राजू का राजनैतिक सफर
इसके बाद राजनाथ सिंह ने उन्हें भाजपा पार्टी में शामिल कराया। जिसके बाद वह मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने। साथ ही उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक का भी जिम्मा सौंपा। योगी सरकार के बनते ही उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया।
स्वास्थ्य की कामना के लिए किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
राजू से मिलने की किसी को इजाजत नहीं
शेखर सुमन ने दी थी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह
अमिताभ बच्चन बोले- राजू उठो, बस बहुत हुआ…
सब अब भगवान के भरोसे
राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हम सब अब भगवान के भरोसे हैं।
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं राजू
राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।