Pushpa-The Rule First Video: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया था कि सभी रिकॉर्ड्स टूट गए थे. पुष्पा की सक्सेस के बाद से ही फैंस में फिल्म के सीक्वल की एक्साइटमेंट है. अब इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने पुष्पा: द रूल का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. पुष्पा के सीक्वल का पहला वीडियो रिलीज करने के चंद मिनटों में इंटनेरट पर वायरल हो गया है.
पुष्पा के सीक्वेल का पहला वीडियो मेकर्स ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से रिलीज किया है. वीडियो के साथ कैप्श में लिखा है, द हंट बिफोर द रूल रिवील 7 अप्रैल को शाम 4.05 बजे. पुष्पा द रूल के 20 सेकेंड के पहले वीडियो में अल्लु अर्जुन की झलक देखने को मिल रही है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो गया है और अब वह कहां है, वह 7 अप्रैल की शाम 4 बजे पता लगेगा. सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के इस वीडियो ने फैंस की एक्साइमेंट का लेवल चार गुना बढ़ा दिया है.
#WhereIsPushpa ? (HINDI)
The search ends soon!The HUNT before the RULE 🪓
Reveal on April 7th at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥 pic.twitter.com/oTbeLIWoyJ— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2023
सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का टीजर रिलीज करने का दिन मेकर्स ने 7 अप्रैल चुना है. बता दें, 7 अप्रैल को अल्लु अर्जुन का जन्मदिन है. ऐसे में अल्लु अर्जुन के फैंस अब पुष्पा की झलक देखने के लिए सुपरस्टार के बर्थडे तक इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले पुष्पा की कहानी पहले एक ही फिल्म में दिखाई जानी थी लेकिन फिर इसे मेकर्स ने दो पार्ट्स में बांट दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में आएगी.