ब्रेकिंग न्यूज़

कॉन्स्टेबल पर लोहे की रॉड से हमला टारगेट पर पुलिस

युवक एक बोरी में 3 से ज्यादा धारदार हथियार लेकर आता है. वो बोरी से लोहे की रॉड निकालता है और फिर कॉन्स्टेबल पर हमला कर देता है.

राजस्थान के राजसमंद में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमले की घटना सामने आई है. हमलावर ने लोहे की रॉड से  कॉन्स्टेबल पर हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. राजसमंद में कुछ दिन पहले भी एक सिपाही पर हमला किया गया था. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

कॉन्स्टेबल के हाथ और उंगली पर गंभीर चोट आई

जिले के भीम थाना इलाके के चौराहे पर कॉन्स्टेबल भजेराम ड्यूटी कर रहे थे. हमला करने वाला युवक एक बोरी में 3 से ज्यादा धारदार हथियार लेकर आता है. वो बोरी से लोहे की रॉड निकालता है और फिर कॉन्स्टेबल पर हमला कर देता है.

कॉन्स्टेबल भजेराम हमले से बचने के लिए युवक पर ईंट भी फेंकता है, लेकिन युवक लोहे की रॉड से हमला करता रहता है. कॉन्स्टेबल जान बचाने के लिए भागता है और गिर भी जाता है.  उसके बाद भी आरोप युवक पीछा नहीं छोड़ता और रॉड से हाथ और पैरों पर वार करता रहता है.

इस हमले में कॉन्स्टेबल के हाथ और उंगली पर गंभीर चोट आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक झूठी अफवाह की वजह से युवक ने कॉन्स्टेबल पर हमला किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है, जहां उससे पूछताछ जारी है.

इससे पहले भी उदयपुर हत्याकांड के बाद भीम कस्बे में भीड़ के प्रदर्शन के दौरान एक और पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला किया गया था. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया और नामजद मुकदमे भी दर्ज किए हैं . बीजेपी पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रही है. राजसमंद की सांसद दीया कुमारी का कहना है कि प्रशासन द्वारा जान-बूझकर निर्दोष व्यक्तियों को गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Related posts

ट्विन टावर गिराने को लेकर रूट डायर्वजन जारी, जान लें प्लान

Swati Prakash

अदनान सामी ने डिलीट किए इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट, वीडियो शेयर कर कहा- ‘अलविदा’ अदनान सामी

Swati Prakash

फिल्म के पोस्टर में दिखाई गई मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर, भड़के लोग बोले- ‘दूसरा धर्म होता तो सिर कलम हो जाता’

Swati Prakash

Leave a Comment