प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप विजेताओं से मुलाकात की, उनका हौसला बढ़ाया. पीएम ने एक एक कर सभी खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब कोई इस टाइटल के बारे में जानता तक नहीं था, लेकिन आप लोगों ने जीत दिला कर इतिहास रच दिया.’
PM Narendra Modi met Thomas Cup winners: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास बनाने वाली भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए कहा कि ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. PM मोदी ने बैंकॉक में हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को टेलीफोन पर बधाई देने के कुछ दिन बैडमिंटन टीम के सदस्यों से निजी तौर पर मुलाकात करके उनके साथ सीधी बातचीत की. मोदी ने कहा, ‘मैं देश की तरफ से पूरी टीम को बधाई देता हूं. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने कर दिखाया. एक दौर था जब हम इन टूर्नामेंटों में इतने पीछे थे कि यहां किसी को पता ही नहीं चलता था.’
प्रधानमंत्री ने चैंपियन शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) से मुलाकात के दौरान थॉमस कप की यादों को भी ताजा किया जहां भारत ने खिताब के दावेदार इंडोनेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
हां हम कर सकते हैं: PM Modi
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हां, हम यह कर सकते हैं’ का रवैया आज देश में नयी ताकत बन गया है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद प्रदान करेगी.’सीनियर खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जिस तरह से भारतीय चुनौती की अगुवाई की उसके लिये प्रधानमंत्री ने इस 29 वर्षीय खिलाड़ी की सराहना की.