ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा, कहा- ये हमें स्वीकार्य नहीं

PM Modi in Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. आज (बुधवार) उनके दौरा का दूसरा और आखिरी दिन है. उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस से मुलाकात की. अल्बनीस से हुई द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और बताया कि दोनों नेताओं के बीच किन विषय पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों में हमले का मुद्दा उठाया और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

पीएम मोदी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है.

उन्होंने कहा, भारत ऑस्ट्रेलिया संबंधो का परिप्रेक्ष्य केवल दो देशों तक सीमित नहीं है. यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है. क्वाड समिट में प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ हमने इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की. भारत ऑस्ट्रेलिया सहयोग ग्लोबल साउथ की प्रगति में भी लाभकारी हो सकते हैं.

Related posts

अमेरिका में वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, कई हताहत

Anjali Tiwari

यूक्रेन को छोड़कर पोलैंड में रूस ने दागी मिसाइल? जो बाइडेन के जवाब ने दुनिया को चौंकाया

Anjali Tiwari

जापान में इमरजेंसी अलर्ट जारी, उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल।

Swati Prakash

Leave a Comment