ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi in QUAD Summit: 40 घंटे 23 मीटिंग, जानें पीएम मोदी के जापान दौरे का पूरा प्लान

PM Modi in QUAD Summit: पीएम मोदी क्वाड सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 23 और 24 मई को जापान जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी, जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

PM Modi in QUAD Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए 23 और 24 मई को जापान जाएंगे. इन दौरान 40 घंटे में 23 मीटिंग करेंगे. पीएम मोदी दुनिया के तीन बड़े नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दुनिया के तीन बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि वो 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अहम है दौरा

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी एक रात टोक्यो में बिताएंगे और दो रात विमान में यात्रा करेंगे. यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच हो रहे शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भी द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे.

जापान के प्रधानमंत्री ने किया था आमंत्रण

विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ 24 मई 2022 को तोक्यो में तीसरे क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

मंत्रालय ने कहा था कि आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा.

Related posts

गूगल भी मना रहा भारत की आजादी के 75 साल का जश्न, ‘इंडिया की उड़ान’ नाम से डिजिटल संग्रह किया लांच

Swati Prakash

पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर खत्म, मारे गए मूसेवाला की हत्या से जुड़े दोनों आरोपी

Swati Prakash

भारत में इस साल जुलाई तक ईसाइयों पर 300 से अधिक हमले हुए: एनजीओ

Swati Prakash

Leave a Comment