‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘जेठालाल’ का किरदार अदा करने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) अपनी कॉमेडी से हमेशा लोगों का दिल जीत लेते हैं. एक्टर पिछले 15 सालों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन दिनों दिलीप जोशी उर्फ ‘जेठालाल’ की अनदेखी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
दिलीप जोशी अपनी फोटोज के द्वारा अपने घर और अपने परिवार की झलक भी साझा कर चुके हैं. दिलीप ने एक बार इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की थीं. इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में एक्टर को पहचानना काफी मुश्किल है. अक्सर रंगीन कपड़ों में नजर आने वाले ‘जेठालाल’ डेनिम जैकेट, जींस और हैट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
दिलीप जोशी ‘जेठालाल’ का किरदार अदा करने से पहले ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों में साइड रोल अदा कर चुके हैं.