ब्रेकिंग न्यूज़

Petrol and Diesel Price: राज्यों ने पीएम मोदी की बात मानी तो 18 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

Petrol Price: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने बताया कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बहुत अंतर है, क्योंकि कुछ राज्य केंद्र की तरह अपने हिस्से का टैक्स कम नहीं कर रहे। इस अंतर को ऐसे समझा जा सकता है। BJP की सरकार वाले UP और गुजरात में पेट्रोल पर करीब 16.50 रुपए टैक्स लिया जा रहा है। आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में यह 31 से 32 रुपए तक है, यानी करीब 16 रुपए ज्यादा। दमन दीव में पेट्रोल 102 रुपए तो मुंबई में 120 रुपए लीटर है। यानी अगर मुंबई में दमन दीव के बराबर टैक्स हो तो पेट्रोल 18 रुपए तक सस्ता हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैर-बीजेपी शासित राज्यों से पेट्रोल-डीजल ) पर लोगों को राहत देने का अनुरोध किया है। केंद्र ने पिछले साल नवंबर में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) पर घटाया था। लेकिन कई गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया था। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु ने वैट में कमी नहीं की थी। मोदी ने कहा कि इन राज्यों को अब वैट में कटौती करके अपने लोगों को इसका फायदा देना चाहिए। मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में यह बात कही।

जानिए किस राज्य में 100 रुपए के पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का?

पंजाब

44.6

हरियाणा
45.1

राजस्थान
50.8

गुजरात
44.5

महाराष्ट्र
52.5

गोवा
45.8

कर्नाटक
48.1

केरल
50.2

तमिलनाडु
48.6

आंध्र प्रदेश
52.4

तेलंगाना
51.6

छत्तीसगढ़ 
48.3

ओडिशा
48.9

पश्चिम बंगाल
48.7

त्रिपुरा
45.8

मणिपुर
47.7

नगालैंड 
46.4

अरुणाचल प्रदेश
42.9

असम
45.4

सिक्किम
46.0

मेघालय
42.5

त्रिपुरा 

बिहार 
50.0

उत्तराखंड 
44.1

हिमाचल प्रदेश
44.4

झारखंड 
47.0

नोट: 100 रुपए में टैक्स का हिस्सा रुपयों में

Related posts

हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने ATC से की थी बात,

Anjali Tiwari

बीजेपी नेता समेत 13 को कोर्ट ने सुनाई सजा

Anjali Tiwari

Modi@8: मोदी सरकार के आठ साल पूरे, PM का है 8 नंबर से खास कनेक्शन

Anjali Tiwari

Leave a Comment