Bolivia Parliament Fight: बोलिविया की संसद (Bolivia Parliament) से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल यहां की संसद में महिला सांसद एक-दूसरे के बाल नोंचती हुई नजर आईं. बोलिविया (Bolivia) की संसद में महिला सांसदों के बीच जमकर लड़ाई हुई. विवाद के वीडियो में बोलिविया की महिला सांसद एक-दूसरे से गुत्थम-गुत्थी करती हुई नजर आईं. हालांकि, बोलिविया के कुछ सांसदों ने उसे इतिहास का काला दिन बताया है और महिला सांसदों की इस लड़ाई को शर्मनाक कहा है. उनका कहना है कि संसद में मारपीट करने वाली महिलाओं ने देश का अपमान किया है. आइए जानते हैं कि बोलिविया की संसद में मारपीट क्यों हुई और ये पूरा मामला क्या है.
रिपोर्ट के अनुसार, बोलिविया की संसद में हुए इस लड़ाई-झगड़े में किसी भी सांसद को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. क्रेमोस सांसद मारिया रेने अल्वारेज ने डेल कैस्टिलो पर तनाव के माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने बोलिविया में ध्रुवीकरण को उजागर किया है.
विपक्ष ने लगाया ये आरोप
वहीं, विपक्ष ने दावा किया है कि हिरासत में करीब 180 राजनीतिक कैदी हैं. सरकार ने कैदियों पर साल 2019 में पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के विरुद्ध एक कथित तख्तापलट का सपोर्ट करने और उनके उत्तराधिकारी, जीनिन अनेज के समर्थन करने का आरोप लगाया है. वो सभी अभी भी जेल में है.