ब्रेकिंग न्यूज़

Oscars 2023: ऑस्कर के स्टेज पर RRR की धूम, Naatu Naatu गाने को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Naatu Naatu Live Performance on Oscars 2023 Stage: ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म भारत में पिछले साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी जबरदस्त रहा था. भारत में दिल जीतने के साथ-साथ इस फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का दिल जीत लिया है. कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतने के बाद अब इस फिल्म की नजरें ऑस्कर्स, 2023 (Oscars 2023) पर हैं, जहां फिल्म का गाना ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) नॉमिनेटेड भी है. ऑस्कर्स के मेन इवेंट में फिलहाल तो कुछ दिन हैं और फैंस को वहां के अनाउंसमेंट के लिए अभी इंतजार करना होगा लेकिन ऑस्कर्स में नाटू-नाटू को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. इस खबर के बारे में सुनकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे हैं. आइए इस बड़ी खबर के बारे में जानते हैं…

Oscars 2023 के स्टेज पर RRR की धूम

कुछ दिन पहले ही HCA में राम चरण ने आरआरआर (RRR) के लिए एक अवॉर्ड रिसीव करते समय यह इच्छा जताई थी कि वो चाहते हैं कि ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) में उनकी फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) को लाइव परफॉर्म किया जा सके. तब तो ये फिल्म के एक्टर की एक इच्छा थी लेकिन अब ये हकीकत है. आपको बता दें कि नाटू नाटू को ऑस्कर्स के स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अकादेमी अवॉर्ड्स’ (Academy Awards) यानी ऑस्कर्स, 2023 (Oscars 2023) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया है और बताया है कि 12 मार्च को होने वाले ऑस्कर्स में ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) के सिंगर्स Rahul Sipligunj और Kaala Bhairava उसे स्टेज पर लाइव परफॉर्म करेंगे. इस बात से सभी फैंस काफी खुश हैं आर ये अपने आप में भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी जीत है.

Related posts

Kangana Ranaut Enemies in Bollywood: कंगना रनौत के ‘दुश्मन’ हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक आंख नहीं भाते; शक्ल देखते ही आ जाता है गुस्सा!

Anjali Tiwari

जब प्रियंका चोपड़ा को थप्पड़ मारने सेट पर पहुंच गईं थीं ट्विंकल, Akshay Kumar ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!

Anjali Tiwari

500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, फिर भी किराये पर रहते हैं ये एक्टर; पहली बार खरीदा करोड़ों का घर वो भी मां के लिए

Anjali Tiwari

Leave a Comment