ब्रेकिंग न्यूज़

Uorfi Javed: क्या? पेड़ की छाल से उर्फी जावेद ने बनाया टॉप, लुक देख पीट लिया लोगों ने माथा!

Urfi Javed Video: इंटरनेट की क्वीन उर्फी जावेद अपने अतरंगी और बोल्ड लुक्स को लेकर हर दिन ही लाइमलाइट में छाई रहती हैं. उर्फी जावेद कोई दिन ऐसा नहीं जाने देती हैं जब नेटीजन्स उनके बारे में बात नहीं करें. उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने अतरंगी औैर अजीबोगरीब आउटफिट से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. उर्फी जावेद ने कुछ ही देर पहले एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जहां वह ऐसा टॉप पहने नजर आ रही हैं, जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. जी हां…उर्फी ने पेड़ की छाल का टॉप बनाकर पहन लिया है.

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.वीडियो में उर्फी पहले मूव कलर का कटस्लीव टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहने एक पेड़ के पास खड़ी पोज करती दिखाई दे रही हैं. उर्फी जावेद के इस अंदाज को देख बिल्कुल नहीं समझा जा सकता कि वह क्या करने वाली हैं. फिर पलक झपकते ही उर्फी जावेद पेड़ की छाल से बना टॉप पहने दिखाई देती हैं. पेड़ की छाल के टॉप के साथ उर्फी ग्रीन कलर के एक कपड़े को स्कर्ट की तरह लपेटे दिखाई दे रही हैं.उर्फी जावेद ने अपने नए लुक में बिना हैवी मेकअप और ज्वैलरी के दिख रही हैं. उर्फी जावेद ने नए लुक की वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, कि ‘इस ड्रेस को बनाने में किसी पेड़ को चोट नहीं पहुंचाई गई है.’ उर्फी जावेद के नए लुक का वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और लोग जमकर हसीना की नई ड्रेस पर कमेंटबाजी कर रहे हैं. उर्फी जावेद को लेकर एक यूजर ने इंटरनेट पर लिखा, ‘बचकर रहना नहीं तो चिड़िया घोसला बना लेगी’. तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘उर्फी मैम आप तो अजूबा हो’. एक अन्य यूजर ने उर्फी को नई ड्रेस के लिए सजेस्ट करते हुए लिखा- ‘चॉकलेट रैपर की ड्रेस बनाओ…’

Related posts

मशहूर एक्टर का खुलासा, मां की सहेली संग शारीरिक संबंध बनाकर की मदद,

Swati Prakash

Web Series Actress: इस वेब सीरीज में हसीना ने दिए हर तरह के बोल्ड सीन्स, देखते ही लोग हो रहे मदहोश!

Anjali Tiwari

‘Liger’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घर की चप्पल में ही पहुंच गए Vijay Deverakonda, सादगी से एक्टर ने लूटी महफिल

Swati Prakash

Leave a Comment