ज्ञानवापी प्रकरण में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने ज्ञानवापी परिसर के ढांचे के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ जिला जज की अदालत में दाखिल की है निगरानी याचिका। इस पर गुरुवार को जिला जज एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बादा जिला जज ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि जिला जज एक विश्वेश आज अपना आदेश जारी कर सकते हैं।
वाराणसी
वादी ने पेश किया हाईकोर्ट का उद्धरण
स्पेशल सीजेएम की अदालत खारिज कर चुकी है याचिका
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
14 जून को दाखिल की गई थी याचिका
स्पेशल सीजेएम सर्वोत्तमा नागेश वर्मा की अदालत से केस खारिज होने के बाद 14 जून को जिला जज की अदालत में 156-3 के आवेदन के खिलाफ निगरानी याचिका दाखिल की गई। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश के अवकाश पर रहने के कारण प्रकरण को प्रभारी जिला जज अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रोहित सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी, विशाल गौड़ और सुभाष नंदन चतुर्वेदी का पक्ष जानने के बाद अदालत ने कहा था कि निगरानी याचिका पर सुनवाई जिला जज की अदालत में ही होगी। इसके साथ ही अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 23 जून तय कर दी थी। अब इस प्रकरण पर जिला जज की अदालत में गुरुवार को सुनवाई हो चुकी है। अब आज शुक्रवार को अदालत अपना फैसला सुना सकती है।