Om Prakash Chautala Case: आय से अधिक संपत्ति के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आखिरकार आज सजा सुना दी गई है. उनके पास आय से 189 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिली थी.
O P Chautala disproportionate assets case: कुछ दिल पहले जेल से मैट्रिक पास करने वाले हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार साल कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने चौटाला पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस फैसले के बाद उनके बेटे अभय चौटाला ने कहा है कि वो कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है.
हाई कोर्ट जाएंगे: अभय चौटाला
इस मामले में सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि उनकी चार संपत्ति अटैच की जाएगीं. वहीं अभय चौटाला ने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ वो सोमवार को हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे.