ब्रेकिंग न्यूज़

Madhuri Dixit को लेकर इस इंग्लिश शो में कही गई आपत्तिजनक बात, Netflix को मिला लीगल नोटिस

Netflix Served Legal Notice by Madhuri Dixit fan: नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया का सबसे बाद और फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसपर तमाम भाषाओं और विषयों के शोज और फिल्में स्ट्रीम की जाती हैं. अपने एक बेहद फेमस स्ट्रीमिंग शो, ‘द बिग बैंग थ्योरी’ (The Big Bang Theory) के एक एपिसोड के चक्कर में इस प्लेटफॉर्म को लीगल नोटिस सर्व किया गया है. बता दें कि इस शो के एक एपिसोड में बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लेकर एक बेहद अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इस टिप्पणी को उनके एक फैन ने नोटिस किया और उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. इसी के चलते अब उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया को एक लीगल नोटिस भेज (Netflix Served Legal Notice) दिया है. आइए जानते हैं कि बिग बैंग थ्योरी के एपिसोड में ऐसा क्या लिखा था और इस लीगल नोटिस के डिटेल्स क्या हैं…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीगल नोटिस के हिसाब से, ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड (The Big Bang Theory Season 2 Episode 1) में, एक्टर कुणाल नय्यर (Kunal Nayyar) के किरदार ‘राज कूथरापल्ली’ (Raj Koothrapalli) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया गया है.

ऑथर, सोशल ऐक्टिविस्ट और राजनैतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार (Mithun Vijay Kumar) खुद को बचपन से माधुरी दीक्षित का फैन बताते हैं और उन्हें ‘द बिग बैंग थ्योरी’ में माधुरी के लिए इस्तेमाल किये गए शब्द पसंद नहीं आए हैं. यही वजह है कि उन्होंने नेटफ्लिक्स को एक लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा कि इस एपिसोड को तुरंत प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए. ट्विटर पर उन्होंने अपनी शिकायत की एक कॉपी भी शेयर की है. फिलहाल इसपर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है.

Related posts

कैलिफोर्निया के गिरजाघर में हमला करने वाला चीनी प्रवासी गिरफ्तार, ताइवान के लोगों के प्रति नफरत के कारण किया हमला

Anjali Tiwari

‘मत करना इस फिल्म को रिलीज!’, Shah Rukh Khan की ‘पठान’ को लेकर एक्टर दी वार्निंग

Swati Prakash

आर्थिक ताकत में ब्रिटेन के बाद जापान को पछाड़ सकता है भारत,

Anjali Tiwari

Leave a Comment