ब्रेकिंग न्यूज़

अब जींस के बटन खोलकर आ गईं उर्फी ,अखबार से ढक लिया आगे का हिस्सा

उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उनकी हर फोटो पर फैंस भर-भरकर कमेंट करते रहते हैं. हर बार उनका लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिर से अपना बोल्ड लुक दिखाती नजर आ रही हैं

उर्फी का वीडियो 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उर्फी ने जींस पहन रखी है और उसके भी बटन खोले हुए हैं. यही नहीं, उन्होंने हाथ में अखबार पकड़ा हुआ है और उस अखबार से अपने आगे के हिस्से को ढका हुआ है. इस अखबार में लिखा है- ‘Be Yourself’. हर बार की तरह उर्फी की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि कैप्शन देखने के लिए फोटो में देखें.

 

 

काफी क्रिएटिव हैं उर्फी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) के लुक्स की बात करें तो शायद ही दुनिया में कोई ऐसी चीज होगी जिससे वह कपड़े नहीं बना सकतीं. अक्सर अलग-अलग चीजों से बनाई ड्रेसेस वह खुद पहनकर सड़कों पर घूमती नजर आती हैं. ऐसे में लोग उनकी क्रिएटिविटी का तारीफें करते नहीं थकते. वहीं उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं हैं.

उर्फी के मरने की खबर हुई थी वायरल

हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दो फोटो का कोलाज है. एक में उर्फी के गले में रस्सी पड़ी हुई दिख रही है, तो दूसरी फोटो उनका जन्म और डेथ का सन् मेंशन किया है. उर्फी ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कहा कि इस दुनिया में क्या हो रहा है? मुझे कई सारी जान से मारने की धमकियां मिली हैं, और अब ये.

Related posts

झंडा नहीं तो राशन नहीं’:

Anjali Tiwari

जान्हवी कपूर The Kapil Sharma Show में आने को थीं बेकरार, शो के प्रति प्यार का किया इजहार

Anjali Tiwari

ऑपरेशन लोटस’ हुआ फेल बीजेपी ने सिसोदिया को दिया था CM पद का ऑफर

Anjali Tiwari

Leave a Comment