ब्रेकिंग न्यूज़

Raha Kapoor नहीं Alia Bhatt ने अपनी होने वाली बेटी के लिए चुना था ये नाम! एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

Alia Bhatt Daughter Name: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट देश के सबसे पॉपुलर और बेहतरीन एक्टर्स में से हैं और दोनों ने पिछले साल, अप्रैल में अपने घर की बैल्कनी में सात फेरे लिए और शादी की. जून में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके ये बता दिया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और नवंबर, 2022 में आलिया ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी को लेकर काफी प्राइवेट हैं और अब तक उन्होंने बेटी राहा कपूर का चेहरा नहीं दिखाया है. क्या आप जानते हैं कि आलिया ने अपनी बेटी के लिए राहा नहीं बल्कि कोई और नाम सोचा था…

Raha नहीं Alia ने अपनी बेटी के लिए चुना था ये नाम!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपनी बेटी का क्या नाम रखना चाहती हैं. आलिया भट्ट 2019 में, यानी राहा के जन्म से लगभग तीन साल पहले, एक डांस रिएलिटी शो में गई थीं जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट का नाम सुनकर कहा कि वो नाम बहुत खूबसूरत है और उनकी जब बेटी होगी तो वो उसका भी यही नाम रखेंगी. बता दें कि जो नाम आलिया को पसंद आया वो ‘अल्मा’ (Alma) है.

रणबीर-आलिया की बेटी का नाम है राहा 

बता दें कि आलिया भट्ट ने 6 नवंबर, 2022 के दिन राहा कपूर को जन्म दिया था जिसके कुछ दिन बाद ही उसकी एक झलक दिखाते हुए रणबीर और आलिया ने बच्ची के नाम का अनाउंसमेंट किया. आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि राहा का नाम बच्ची की दादी, यानी नीतू सिंह (Neetu Singh) ने चुना था. ऐसा लगता है कि शुरू में आलिया इस नाम से बहुत खुश नहीं थीं क्योंकि उनके दिमाग में दूसरा नाम था.

Related posts

Sidharth Malhotra-Kiara Advani: मुंबई के इस 5 स्टार होटल में होगी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, सिद्धार्थ-कियारा के गेस्ट बनेंगे ये सेलेब्स!

Anjali Tiwari

Samantha Ruth Prabhu: सिटाडेल में वरुण के अपोजिट जमेगी सांमथा की जोड़ी, मैकर्स ने किया अनाउंस

Anjali Tiwari

उसने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और बेच दिए- Rakhi Sawant ने खोला पति का चिट्ठा, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Anjali Tiwari

Leave a Comment